The state of Maharashtra is the most affected in the country due to the corona virus epidemic. So many patients of corona virus are coming in the metropolis Mumbai every day that even the necessary criteria of 'social distancing' in Kovid-19 wards are not being met. All 3,500 beds have been filled for corono virus patients in the financial capital of the country, there is an urgent need for more beds. Hospitals have now decided to reduce the gap between beds to accommodate more virus patients.
कोरोना वायरस की महामारी के कारण देश में महाराष्ट्र राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित है. महानगरी मुंबई में तो हर रोज कोरोना वायरस के इतने ज्यादा मरीज आ रहे है कि यहां कोविड-19 वॉर्डों में 'सोशल डिस्टेंसिंग' का जरूरी मापदंड भी पूरे नहीं हो पा रहे. देश की वित्तीय राजधानी में कोरोनो वायरस रोगियों के लिए सभी 3,500 बेड भर चुके हैं, यहां और बेड की तत्काल आवश्यकता है. अस्पतालों ने अब और ज्यादा वायरस रोगियों को एडजस्ट करने के लिए बेड के बीच के अंतर को कम करने का निर्णय लिया है.
#Coronavirus #Covid19 #Maharashtra #Mumbai